Morsarkar.in: Yojna list

सरकारी योजना की जानकारी

Showing posts with label Yojna list. Show all posts
Showing posts with label Yojna list. Show all posts

Tuesday 6 April 2021

Government Mobile Apps Chhattisgarh All Department

April 06, 2021 0
Government Mobile Apps Chhattisgarh All Department


छत्तीसगढ़ सरकार ने हर कार्य को आसानी पूर्वक करने के लिए कई विभाग बनाया है और उन विभागों में पारदर्शिता लाने एवं जन सुविधा प्रदान करने के लिए सरकारी website भी बनाया है, उसी प्रकार नागरिकों को और भी आसानी से जन सुविधा प्रदान करने के लिए Government Mobile Apps विकसित किया है।  Government Mobile Apps से कोई भी नागरिक विभागों की आवश्यक जानकारी एवं विभाग द्वारा दी जाने वाली सेवाओं को आसानी से प्राप्त कर सकता है, किसी भी नागरिक के लिए वेबसाइट से ज्यादा Government Mobile Apps सरल तो है बल्कि सहज भी। तो आइये छत्तीसगढ़ सरकार की तमाम जन उपयोगी सरकारी apps के बारे में जानने की कोशिश करते है



Government Mobile Apps Chhattisgarh



  • Bhuiya App



  • CG khadya - Janbhagidari App



  • Mor Bijli App



  • Bhunaksha CG App



  • CG eDiary App



  • Diksha App



  • Chhattisgarh Rojgar Samachar



  • CG Mandi Bhav App



  • Dhanha App



  • Revcase App



  • Kavach App



  • m Choice App



  • CM Suposhan Yojana App



  • UDS CG App



  • Godhan Nyay Hitgrahi App



  • CSPDCL App



  • CG P FIR Dept App



  • CG Rera App



  • CG Police CCTNC View FIR Portal App



  • High Coart of Chhattisgarh App



  • Pravasi Khadya mitra App



  • M Parivahan App



  • Team-T App



  • CG Health Info App



  • Bultu App 



  • CG Tourism App



  • CG School App



  • P-Notice Board App



  • CG Cop App



  • CG Narawa App



  • CG Ghuruva App



  • CG Badi App

  • CG Garuva App 


ग्राम पंचायत का क्या कार्य होता है ? एवं अधिकार क्या है ?

भुइयां - Bhuiya Mobile


भुइयां छत्तीसगढ़ शासन की सरकारी मोबाइल App है जिसके माध्यम से भू-अभिलेखों का डिजिटलीकरण किया जाता है, भुइया App के माध्यम से भू-नक्सा भी बिना पटवारी के देखा जा सकता है। भू-अभिलेख का डिजिटल होने से सभी नागरिक खसरा (P-11) व खतौनी (B-1) आसानी से देखा जा सकता है साथ ही साथ इन दस्तावेजों का नक़ल डाउनलोड भी आसानी से किया जा सकता है, महत्व पूर्ण बात यह है कि इस App के होने से पटवारी के चक्कर भी नहीं लगाने पड़ते खसरा (P-11) व खतौनी (B-1) में पटवारी का डिजिटल हस्ताक्षर भी होता है जो की अन्य कार्यालयों में आसानी से स्वीकार भी किये जाते हैं।

खाद्य  जन भागीदारी  - CG Khadya - Jan Bhagidari App


CG Khadya App Chhattisgarh सरकार की खाद्य विभाग की App है, CG Khadya App के माध्यम से उचित मूल्य दुकान का सारा लेखा जोखा को कम्प्यूटरीकृत किया गया है, इस app से राशन कार्ड की जानकारी, मंडी में बेचे गए धान की समस्त जानकारी, उचित मूल्य दुकान की स्टॉक की जानकारी, नागरिक द्वारा उचित मूल्य दुकान से खाद्यान्न सामग्री की उठाव की जानकारी, लाए गए परिवन से खाद्य सामाग्री की जानकारी आदि आसानी से मिल जाती है।

मोर बिजली - Mor Bijli App


Mor Bijli App छत्तीसगढ़ कंपनी द्वारा बनायीं गयी App है, Mor Bijli App से बिजली उपभोक्ताओं को समय पर रीडिंग देखने, हर माह बिजली बील का विवरण, बिजली बिल का भुक्तान करने, मोबाइल नंबर को बिजली बील से जोड़ने, बिजली बील हाफ योजना से छूट विवरण देखना। बीते छ: माह का बिजली बील patern देखना, online बिजली बील आदि सेवाएं एक ही mobile App में मिल जाती है। साथ ही साथ यह उन व्यक्तिओं के लिए भी अच्छी सुविधा है जिनके घर बिजली बिल नहीं पहुँच पाता और जो घर पर उपस्थित नहीं रहते।


भू-नक्शा - Bhu-Naksha App


किसानों और नागरिकों के सुविधाओं के लये Bhunaksha App तैयार किया गया है ताकि नागरिक पटवारी के बगैर अपनी जमीन का नक्शा देख व डाउनलोड कर सके। Bhunaksha App के हो जाने से किसान व नागरिक अपनी स्व भूमि का खसरा के माध्यम से भू-अभलेख की जानकारी आसानी से देख सकते है इन सभी जानकारी के लिए उन्हें पटवारी के चक्कर नहीं लगाने पड़ते।


दीक्षा - Diksha App


Diksha App NCERT द्वारा स्कूल के छात्रों के लिए बनाई गई महत्वपूर्ण App है, Diksha mobile App से कक्षा 1 से 10 तक के छात्र किसी भी विषय को किसी भी समय किसी भी भाषा में पढाई कर सकते हैं, आगे Diksha App में उच्च कक्षा को भी जोड़ सकते हैं, कोई भी छात्र अपने mobile से घर में ही विडियो, pdf , एवं HTML के माध्यम से पढाई कर सकते हैं। Diksha App केवल छात्रों के लिए ही नहीं बल्कि शिक्षकों के लिए भी उपयोगी है, Diksha App का जरिये कोई भी शिक्षक अपने छात्रों को online शिक्षा घर में ही mobile के माध्यम से दे सकते हैं।


रोजगार समाचार - Chhattisgarh Rojgar Samachar


Chhattisgarh Rojgar Samachar छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवायों के लिए काफी उपयोगी है, कोई भी बेरोजगार युवा Chhattisgarh Rojgar Samachar को मंगाकर अपने लिए रोजगार के जानकारी एवं अवसर प्राप्त कर सकते हैं। Chhattisgarh Rojgar Samachar में शासन के विभिन्न विभागों के रिक्त पदों के भर्ती हेतु विज्ञप्ति जारी की जाती है, जिनसे युवाओं को शासन के द्वारा निकाली गई रिक्त पदों पर भर्ती के लिए जानकारी उपलब्ध हो पाती है। Chhattisgarh Rojgar Samachar की पत्रिका हर सप्ताह बुधवार को प्रकाशित की जाती है जिनमे रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया के आलावा शासन के निति, निर्देशों एवं उनकी योजनाओं की जानकारी भी दी जाती है।


मंडी - Mandi Bhav App


समस्त किसानों के द्वारा पैदावार किये सब्जियों के क्रय विक्रय के लिए शासन के द्वारा मंडी का निर्माण कराया जाता है अतः इन मंडियों के द्वारा ही किसानों के सब्जियों का भाव तय किया जाता है, अतः दूर दराज के गाँवों में निवासरत किसानों को मंडी के भाव का पता नहीं चल पाता इसके लिए छत्तीसगढ़ राज्य विपणन बोर्ड ने Mandi Bhav App की लांच की है, Mandi Bhav App के जरिये मंडी आने वाले उपज या सब्जियों की जानकारी भी घर बैठे मिल जाति है।


धनहा - Dhanha App


Dhanha App को सहकारी विपणन के द्वारा मुख्यत: धान मंडियों के लिए बनाया गया है। Dhanha App से सेवा सहकारी मर्यादित धान मंडियों में कितना क्वी. धान बचा, कितना उठाव कीया गया, समिति प्रबंधन का संपर्क नम्बर जिससे किसान किसी भी समस्या के लिए संपर्क कर सके, उनसे सम्बंधित अधिकारिओं के number इत्यादि।


Revcase App


राजस्व न्यायालय, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राजस्व से सम्बंधित प्रकरणों के माध्यम से जन साधारण को जानकारी उपलब्ध कराने के लिए REVCASE APP की शुरुआत की है जो  Google Play Store पर उपलब्ध है। REVCASE APP के माध्यम से जिला कलेक्टर से लेकर तहसीलदार तक की सम्पूर्ण प्रकरण जैसे पंजीयन से लेकर निराकरण तक REVCASE APP में आसानी से देखा जा सकता है। REVCASE APP में राजस्व न्यायालय में प्रस्तुत आवेदन, प्रकरणों की कार्यवाही, विचाराधीन खसरों की जानकारी, पक्षकारों की सुनवाई तथा तारीख की जानकारी उपलब्ध होती है।


कवच - Kavach App


छत्तीसगढ़ शासन ने कोरोना से सम्बंधित जानकारी लोगों तक उपलब्ध कराने के लिए Kavach App विकसित किया है, Kavach App के माध्यम से कोरोना से सम्बंद्गित कोई भी आदेश एवं जानकारी, ई -पास के लिए आवेदन, पुष्टि और संदिग्ध कोरोना मामलों की जानकारी की dasboard में Real Time पर उपलब्ध की जाती है।

Kavach App से प्रदेश वासियों को उनके क्षेत्र के नजदीकी कोरोना अस्पताल की जानकारी, निपटारे एवं सुविधा के लिए सम्बंधित अधिकारयों का विवरण की जानकारी भी मिल जाती है।


M चॉइस - M Choice App


m Choice App सरकार के द्वारा जन सेवाओं के लिए बनाई गई सरकारी App है, m Choice App के द्वारा नागरिक जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, एवं आय प्रमाण पत्र online घर बैठे बना सकता है, इन सरकारी सेवाओं के लिए किसी भी दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।  साथ ही किसी भी समस्या के लिए online शिकायत दर्ज किया जा सकता है।


मुख्यमंत्री सुपोषण -CM Suposhan App


छत्तीसगढ़ सरकार ने कुपोषित बच्चों और कुपोषित महिलाओं को कुपोषण और एनीमिया जैसी बीमारी से मुक्त करने के लिए मुख्य मंत्री सुपोषण योजना तैयार की है अतः सभी जानकारी को कम्प्यूटरी करण करने के लिए mobile app, CM Suposhan App विकशित की है।  CM Suposhan App में 6 वर्ष तक के आयु वर्ग के कुपोषित बच्चों की online entry, 15 से 49वर्ष तक के कुपोषित महिला की online एंट्री की जाती है एवं एनीमिया से पीड़ित महिलाओं को मुक्त करने कुपोषित बच्चे को सुपोषण प्रदान करने की व्यवस्था की जाती है।


UDS CG App


UDS CG App को प्राथमिक स्कूलों एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विद्यार्थियों के संधारण के लिए बनाया गया है, UDS CG App से पढने वाले छात्रों की समस्त जानकारी भरी जाती है जैसे उनकी कक्षा में एडमिशन होने क तारीख, पिछली कक्षा की प्रमाण पत्र, आयु, नाम पता, उनकी भाषा, विषय इत्यादि।


टीम्स टी - Teams T App


Team - T App शिक्षा विभाग के शिक्षकों के लिए बनाई गई महत्व पूर्ण app है, Team - T App के द्वारा समस्त शिक्षकों की जानकारी जैसे उनका नाम पता, उनकी शिक्षा, बैंक पासबुक , वेतन आदि Team - T App में सधारित की जाती है, जिसके अनुसार शिक्षा विभाग पदस्त शिक्षकों की पदोन्नति, स्थानान्तरण आदि उनकी योग्यता एवं वरीयता के आधार पर करती है, साथ ही Team - T App के माध्यम से विद्यार्थियों का आंकलन भी किया जाता है।


गोधन न्याय हितग्राही - Go dhan Nyay Hitgrahi


छत्तीसगढ़ सरकार ने गोपालकों और पशुधन की सुरक्षा के लिए गोधन न्याय योजना की शरुआत की है, इस योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ सरकार गोपालकों से प्रति किलो 2 रुपये दर से गोबर की खरीदी कर रही है, जिनके लिए सरकार ने गोठानो के माध्यम से हितग्राहियों का पंजीयन कराया जा रहा है, छत्तीसगढ़ सरकार ने हितग्राही की पंजीयन एवं अन्य हितग्राहियों की जानकारी के लिए Godhan Nyay Hitgrahi App विकसित किया है।


रेरा - CG Rera App


CG Rera App छत्तीसगढ़ सरकार की एक परियोजना है जिसके माध्यम से प्लाट/भूमि का पंजीयन किया जाता है, किसी भी भूमि में प्लाट बनाने के लिए रेरा के नियमों का पालन करना आवश्यक है तथा भूमि पंजीयन कराना भी आवश्यक है।


हाई कार्ट छत्तीसगढ़ - High Coart Chhattisgarh


आप सभी जानते होंगे कि सभी राज्य में एक उच्च न्यायालय होते हैं, वैसे ही छत्तीसगढ़ का उच्च न्यायालय बिलासपुर में हैं, High Court में अनेक प्रकरण दर्ज होते हैं और उनका निराकरण होता है। इन सभी जानकारियों के संधारण के लिए High Court  of chhattisgarh App विकसित किया गया है। High Court  of chhattisgarh App में किसी भी केस की टोकन number अथवा case number डालकर प्रकरण की कार्यवाही एवं निराकरण देख सकते हैं।


प्रवासी खाद्य मित्र - Pravasi khady Mitra App


Pravasi Khadya Mitra App मुख्यतः पलायन करने वालों के संधारण के लिए बनाया गया है। कोई भी नागरिक Pravasi Khadya Mitra app के माध्यम से प्रवासी व्यक्तियों की जानकारी देख सकता है एवं कोई भी प्रवासी व्यक्ति प्रवासी के रूप अपने परिवार और सदस्य का नाम सम्मिलित कर सकता है।


परिवहन - M Parivahan App



M Parivahan App ड्राईवर के लिए अति महत्वपूर्ण app हैं, किसी भी प्रकार के ड्राईवर को M Parivahan App का उपयोग अवश्य करना चाहिए क्योकि M Parivahan App में वर्चुअल लाइसेंस और वर्चुअल आर सी बुक कभी भी डाउनलोड किया जा सकता है, जो कि RTO और नाके पर मान्य होंगे। M Parivahan App के जरिये किसी भी कार की जानकारी जैसे उनके मॉडल एवं उनकी मालिक का नाम उनके नम्बर के माध्यम से आसानी से देखा जा सकता है।


स्वास्थय - Health Info App




स्वास्थय विभाग ने नागरिकों के लिए CG Health Info app विकसित किया है। CG Health Info से स्वास्थ्य से सम्बंधित अनेक जानकारी मिल जाती है, जिसमे मलेरिया, चाइल्ड हेल्थ, बल ह्रदय योजना, संजीवनी योजना, बल श्रवण योजना एड्स  आदि। CG Health Info app के जरिये गर्भवती महिलाओं के लिए सेवाएं भी उपलब्ध है, जिसके लिए गर्भवती महिला की जानकारी भरना आवश्यक है।



Bultu App


Bultu App को शिक्षा विभाग ने शिक्षकों एवं विद्यार्थिओं के लिए बनाया है। Bultu App में कक्षाओं के पाठ्यक्रम आडिओ फ़ाइल के रूप में दिया है, जिसे किसी भी mobile में सुना जा सकता है, Bultu App एंड्राइड mobile में चलता है लेकिन किसी छात्र के पास एंड्राइड mobile न होने की स्थिति में वह बटन वाले mobile पर भी Bultu App के बोल को ब्लूटूथ के माध्यम से अपने mobile भेज सकते हैं एवं बिना किसी इंटरनेट और सर्वर के पाठ्यक्रम को सुन सकते हैं। साथ ही Bultu App से शिक्षक बच्चों की online क्लास ले सकते हैं।


दर्शनार्थी - CG Tourism App


CG Tourism App बाहर से आने वाले दर्शनार्थी के लिए बहुत ही उपयोगी App है, छत्तीसगढ़ में बने जंगल सफारी, पर्यटन स्थल , प्राचीन स्थल, प्रमुख महल, बांध, water falls, प्राकृतिक सुन्दरता का स्थल आदि की लोकेशन यानि उसकी पता और उससे सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी CG Tourism App में दी गई है, साथ ही साथ CG Tourism App में google map दिया गया है जिससे दर्शनार्थियों के लिए बहुत सुविधा होती है। कोई भी दर्शनार्थी किसी स्थल के लिए बुकिंग भी पहले से कर सकते हैं।


पुलिस - CG Cop App


आम नागरिकों की सहायता एवं मुसीबतों के समाधान के लिए CG Cop App विकसित किया गया है, CG Cop App से कोई भी नागरिक मुसीबत में होने अपराध का शिकार होने पर सीधे थाने व पुलिस अधिकारी को शिकायत कर सकते हैं। CG Cop App में किसी भी मुसीबत का सहायता या सुझाव पाने के लिए उपयोगी है। किसी भी अपराध को रोकने हेतु 112 की  आपातकाल सेवा भी CG Cop App में उपलब्ध है। CG Cop App में मिलने वाली सुविधाओं में ऍफ़ आई आर, online शिकायत, गिरफ्तारी का विवरण, थाने में लिखे गए ऍफ़ आई आर का विवरण, चोरी का mobile, वाहन चोरी, हेल्पलाइन और सुझाव प्रमुख है।


पंचायत - P Notice Board App


P - Notice Board App नाम से ही स्पष्ट होता है की यह पंचायतों के लिए नोटिस बोर्ड के सामान है, P - Notice Board App के माध्यम से समस्त पंचायतों के लिए छत्तीसगढ़ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सुचना देने के लिए इसका उपयोग करेगा एवं समस्त पंचायतों को किसी भी सुचना की जानकारी आसानी पूर्वक मिल जाएगी अतः समस्त सरपंचों के लिए यह P - Notice Board App बहुत ही उपयोगी है।


नोट : - प्रिय साथियों आप सभी जानते हैं कि छत्तीसगढ़ सरकार ने कृषि को बढ़ावा देने और कृषि के क्षेत्र में कार्य करने हेतु बहुत ही बड़ा कदम उठाया है, और छत्तीसगढ़ की परम्परा और संस्कृति के विकास के लिए नरवा गरुवा घुरुवा बाड़ी गोधन न्याय योजना शरू किया है, जाहिर है आप इन सब से वाकिफ हैं इसलिए मैं आपके लिए narawa Garuwa ghuruwa baadi app के बारे में चर्चा नहीं करेंगे आप इन सारे Apps को Google Play Store से Download कर सकेंगे।

आशा है आप सभी को छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी Mobile Apps के बारे में पुर्णतः जानकारी मिल गई होगी



Saturday 3 April 2021

सरपंच चुनाव कैसे जीतें ? चुनाव जितने का तरीका क्या है ?

April 03, 2021 1
सरपंच चुनाव कैसे जीतें ? चुनाव जितने का तरीका क्या है ?

सरपंच चुनाव 



प्रिय मित्रों आप सभी जानते हैं की प्रत्येक गाँव में एक पंचायत होता है लेकिन गाँव के जनसँख्या के आधार पर आश्रित ग्राम भी जोड़े जाते हैं, मित्रों हम सभी जानते हैं की सरपंच बनने के कितने फायदे हैं और हम और आप सभी चाहते हैं कि हमें भी सरपंच बनने का मौका मिले। लेकिन मित्रों किसी ग्राम का सरपंच बनना इतना भी आसन नहीं होता, आपने इंटरनेट, youtube आदि पर भी सरपंच बनने तरीके के बारे में सुना होगा लेकिन मित्रों मैं भी एक सरपंच हूँ और आज के इस लेख में मैं आपको बताऊंगा कि सरपंच चुनाव कैसे जीते जाते हैं, सरपंच चुनाव जितने के तरीके क्या है और सरपंच कैसे बने जाते हैं। तो मित्रों सरपंच चुनाव जितने से पहले निचे दिए गए जानकारी को अवश्य पढ़े उसके बाद आपको हम सरपंच बनने के लिए ऐसा तरीका बताने वाले हैं जिसको अपनाने से आपको कोई भी प्रतिद्वंदी नहीं हरा पाएगा।


ग्राम पंचायत


ग्राम पंचायत का उल्लेख सबसे पहले Indian Constitution के Article 40 में किया गया था जिसमे केवल उलेख ही था लेकिन सन 1992 के 73 वें संसोधन में यह तय कर लिया गया कि हर राज्य के प्रत्येक गाँव में एक ग्राम पंचायत का होना अनिवार्य है। ग्राम पंचायत एक या एक से अधिक गाँव के समूह से मिल कर बना होता है यदि किसी गाँव की जन संख्या व वार्डों के हिसाब से कम होता है तो वह किसी पंचायत का आश्रित ग्राम हो जाता है। ग्राम पंचायत के सदस्यों में वार्डो के द्वारा नियुक्त पंच और उनके मुख्या सरपंच का चुनाव किया जाता है जिसे सरपंच कहते हैं, प्रत्येक ग्राम पंचायत में कार्यों के हिसाब किताब के लिए राज्य सरकार द्वारा सचिवों की नियुक्ति करती है, सचिव के कार्य ग्राम सभा में होने वाले स्वीकृति के प्रस्ताव बनाना, सभी पंचों के बैठक हेतु सूचनाये घुमाना,कार्यों का आय व्यय का संधारण आदि कार्य होते है।


ग्राम पंचायत का क्या कार्य होता है ? और अधिकार क्या है ?

सरपंच के कार्य


आप सभी जानते हैं कि सरपंच का निर्वाचन गाँव के जनता द्वारा ही किया जाता है, जो भी सरपंच गाँव के द्वारा चुना जाता है तो वह गाँव के सदस्यों के हित में ही कार्य करेगा लेकिन हम आपको विस्तार से बताएँगे कि सरपंच के क्या कार्य होते हैं ?



  1. गाँव में कच्चे सड़कों का निर्माण करना एवं क्षतिग्रस्त होने पर मरम्मत कार्य करना।

  2.  गाँव में पशु के लिए पिने योग्य पानी की व्यवस्था करना। जो अब ग्राम गौथानों के माध्यम से किया जा रहा है।

  3. सरकार द्वारा बनाये गए जन हितैषी योजनाओं की जानकारी देना एवं उनका लाभ दिलाना।

  4. नल, टंकी या अन्य साधनों से गाँव में प्रत्येक घर या प्रत्येक नागरिकों के लिए पिने योग्य पानी पानी की व्यवस्था करना।

  5. पशुपालन के लिए गाय कोठों का निर्माण करना।

  6. गरीबी रेखा के अंतर्गत आने वाले या गरीब परिवारों को आवास योजना के तहत रहने के लिए आवास उपलब्ध कराना।

  7. 60 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के बुजर्गों के लिए आजीविका हेतु पेंशन उपलब्ध कराना।

  8. गर्भवती महिला और शिशु के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना करना।

  9. मुर्गी पालन, मत्स्य पालन, बकरी पालन, आदि को बढ़ावा देना एवं आश्रय का व्यवस्था करना।

  10. बच्चो के शिक्षा के लिए स्कूलों एवं विद्यालयों का निर्माण करना।

  11. कृषि कार्यों में सिंचाई हेतु संसाधनों की व्यवस्था उपलब्ध कराना।

  12. गाँव के बेरोजगार परिवारों को रोजगार गारंटी योजना के तहत रोजगार के अवसर प्रदान करना।

  13. तालाब के गहरी के लिए मनरेगा के अंतर्गत कार्य करना।

  14. गाँव के नालों की साफ़ सफाई करना। एवं गाँव में फैली हुइ गन्दगी को दूर करने हेतु दवाई का छिडकाव करना।

  15. बरसात के पानी की निकासी की व्यवस्था करना।

  16. गर्भवती महिला के स्वास्थ्य जाँच सही समय पर हों इसलिए आशा कार्यकर्ता या मितानिन की व्यवस्था करना।

  17.  गाँव के समस्त गलियों, मंदिरों, चौक चौराहों में रौशनी हेतु लाईट की व्यवस्था करना।

  18. गाँव में खेती करने के लिए ग्राम सेवक द्वारा खेतों की मृदा की जाँच करना एवं प्रशिक्षित करना।

  19. कृषि कार्यों के लिए किसानों को औजार या साधन उपलब्ध कराना।

  20. कृषि कार्य व सिंचाई के लिए नहरों की व्यवस्था करना।

  21. युवाओं के शारीरिक विकाश और मानसिक विकाश को बनाये रखने एवं खेल को बढ़ावा देने के लिए खेल मैदान बनाना।

  22. ग्राम पंचायत में महिला एवं पुरुषों के लिए सार्वजानिक शौचालय की व्यवस्था करना। एवं खुले में शौच को रोकना।

  23. गाँव के सार्वजनिक स्थानों पर सड़कों के किनारे वृक्षा रोपण करना।

  24.  




Monday 22 February 2021

[Download] आयुष्मान भारत योजना कार्ड डाउनलोड कैसे करें ?

February 22, 2021 3
[Download] आयुष्मान भारत योजना कार्ड डाउनलोड कैसे करें ?
Ayushman Bharat Yojana

Ayushman Bharat Yojana PVC Card Download - PMJAY


प्रिय CSC VLE, आयुष्मान भारत योजना स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत ही महत्वकांक्षी योजना है जिसके तहत गरीब परिवारों का मुफ्त इलाज किया जाता है, इस योजना को PMJAY यानि प्रधानमंत्री जन आरोग्य भी कहा जाता है। मुफ्त इलाज के लिए Ayushman Bharat Yojana का कार्ड होना अति आवश्यक है।  अतः राष्ट्रीय स्वास्थ्य संगठन ने Announce किया है कि आयुष्मान भारत योजना का कार्ड CSC के माध्यम से बनाये जायेंगे। प्रिय VLE अगर आपको नहीं पता कि आयुष्मान भारत योजना का PVC Golden Card Download कैसे किया जाता है? VLE का Commission कितना होगा? किस परिवार का PVC Card बनेगा? ये सब हम निचे सिखने वाले, तो आइये हम जान लेते है कि आयुष्मान भारत योजना क्या है


आयुष्मान भारत योजना क्या है ?


Ayushman Bharat Yojana प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में लांच की गई महत्वाकांक्षी योजना है. जिसे प्रधानमंत्री द्वारा झारखंड के रांची से 23 सितम्बर 2018 को प्रारम्भ किया गया था। इस योजना का मूल उद्देश्य गरीब एवं वंचित परिवार को स्वास्थ्य लाभ पहुचाना है। भारत में निवासरत लगभग 10 करोड़ से अधिक या ये कहें कि लगभग 50 करोड़ लाभार्थी को स्वास्थ्य लाभ पहुचाने का लक्ष्य रखा गया हैं।


आयुष्मान भारत योजना के लाभ 


प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत प्राथमिकता, अन्त्योदय के राशन कार्ड  और सामाजिक एवं आर्थिक जनगणना {SECC} के आधार पर चुने गए लाभार्थियों को प्रति परिवार, प्रति वर्ष पात्र परिवारों के सदस्य का गंभीर से भी गंभीर बीमारी का इलाज 5 लाख रुपये तक मुफ्त किसी भी मान्यता प्राप्त अस्पतालों में किया जा सकता है, जिसमे आप दवाई का खर्च, डॉक्टर की फीस एवं आवागमन के खर्च भी inclued करा सकते है। अवगत हो कि RSBY यानि राष्ट्रीय सुरक्षा बीमा योजना से प्रत्येक परिवार के 5 सदस्य का मुफ्त इलाज किया जाता था जिसकी लाभान्वित राशी 50 हजार रूपए थी। लेकिन अब Ayushman Bharat Yojana के अंतर्गत प्रत्येक परिवार का प्रति वर्ष 5 लाख तक मुफ्त इलाज किया जा रहा है।


आयुष्मान भारत योजना का लाभ पुरे भारत के किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल में उठाया जा सकता है अस्पताल में किसी भी लाभार्थी को योजना के तहत किसी भी प्रकार का भुक्तं या जमा करने की जरुरत नहीं है 


 


आयुष्मान भारत योजना की पात्रता 


Ayushman Bharat Yojana के लाभार्थी के लिए 2011 के सामाजिक आर्थिक एवं जाति जनगणना के आधार पर गरीब व वंचित परिवार का चयन किया गया है। इस योजना के लिए RSBY के लाभार्थियों को भी जोड़ा गया है। आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी का चयन केंद्र सरकार द्वारा 2011 के सर्वे सामाजिक आर्थिक एवं जाति जनगणना के आधार पर किया गया है। अतः समस्त राज्यों में B.P.L और अन्त्योदय राशन कार्ड धारी वाले परिवार को भी इस योजना में शामिल किया जा रहा है एवं उन परिवारों को आयुष्मान भारत कार्ड जारी किया जा रहा है 


छत्तीसगढ़ की सभी महत्वपूर्ण योजनायें 2021


आयुष्मान भारत के तहत गंभीर बीमारी का इलाज




  • किडनी से संबंधित बीमारी का इलाज।

  • फेफड़े से संबंधित बीमारी का इलाज।

  • ह्रदय से जुडी बीमारी का इलाज।

  • हिमोफिलिया का इलाज।

  • कैंसर का इलाज एवं

  • एसिड अटैक जैसी गंभीर बीमारी का इलाज मुफ्त में किया जाता है।


आयुष्मान भारत योजना कार्ड डाउनलोड कैसे करें ?



प्रिय CSC VLE आयुष्मान भारत योजना का PVC Card Download करने के लिए Google पर Search करें PMJAY CSC अब आपके सामने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का Page दिखाई देगा, यहाँ पर आपको कुछ Security Guidelines का पालन करना है राशन कार्ड number, date of birth मो. न, किसी भी प्रकार का डाटा आपको किसी के साथ Share नहीं करना है, ठीक उसके निचे Confirm CSC ID and Password पर click करें, अब आपको अपना Biometrics Scan करना है, यहाँ अपना आधार number डालकर Finger Print से Finger Scan कर लेना है।



 Biometrics Scan Success हो जाने के बाद PMJAY यानि प्रधानमंत्री जन आरोग्य का Dashboard दिखाई देगा अब यहाँ पर आपको काफी सारे Option दिखाई देंगे जिसमे Search Beneficiary | Approved Beneficiary | Pending Beneficiary | and Reject Beneficiary होंगे।

अब आपको Approved Beneficiary जाना है उसके बाद Home State या Outside State पर जाना है 

 

Ayushman bharat

 

फिर निचे आपको Date का चयन करना है जिस Date में हितग्राही का आयुष्मान भारत KYC किया था,


 

आयुष्मान भारत

Date चयन कर लेने के बाद जिनका भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा Approve किया गया है उनका नाम दिखाई देने लगेगा , अब आप हितग्राही का Confirm Print पर जाकर Ayushman Bharat Card Download कर सकते हैं 

 

आयुष्मान भारत


 

आयुष्मान भारत योजना कार्ड  कैसे बनायें ?


प्रिय CSC VLE आयुष्मान भारत योजना का PVC Golden Card Download करने के लिए आपको अपने Digital seva portal पर Login हो जाना है Digital seva portal के Dashboard में search करना है Ayushman Bharat Scheme फिर Enter करें अब आपके सामने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का Page दिखाई देगा, यहाँ पर आपको कुछ Security Guidelines का पालन करना है राशन कार्ड number, date of birth मो. न, किसी भी प्रकार का डाटा आपको किसी के साथ Share नहीं करना है, ठीक उसके निचे Confirm CSC ID and Password पर click करें, अब आपको अपना Biometrics Scan करना है, यहाँ अपना आधार number डालकर Finger Print से Finger Scan कर लेना है।



 Biometrics Scan Success हो जाने के बाद PMJAY यानि प्रधानमंत्री जन आरोग्य का Dashboard दिखाई देगा अब यहाँ पर आपको काफी सारे Option दिखाई देंगे जिसमे Search Beneficiary | Approved Beneficiary | Pending Beneficiary | and Reject Beneficiary होंगे। किसी भी परिवार का Ayushman Bharat Health Card Print करने से पहले उनकी Eligibility Check करें।

 


 

 Eligibility Check करने के लिए Search Beneficiary पर जाएँ State Select करें, search Parameter में जिस माध्यम से  Beneficiary Search करना है उनका चयन करें, Eligibility Check करने के लिए राशन कार्ड, mobile number, RSBY card का इस्तेमाल करें या नाम से भी परिवार की Eligibility Check की जा सकती है।

Details Find हो जाने के बाद Collect KYC पर जाएँ, नया page खुल जाने के बाद लाभार्थी का mobile number डाले फिर select type पर जाएँ इसमें Self | Member | और Other का Option दिख जायेगा, उनका चयन कर आगे बढ़ना है।

 

नया page खुल जाने के बाद Select aadhar authentication type में Finger या Iris चुने, यहाँ आधार number डालें फिर finger print या iris से authenticate कराना है, उसके बाद लाभार्थी की मांगी गई जानकारी भरकर next पर click करें, उसके बाद Family Details के लिए राशन कार्ड डालें और check document details Click करें पूरा हो जाने के बाद राशन कार्ड की दोनों साइड को Scan कर upload कर देना है। Document size 200 kb से ज्यादा नहीं रखनी है, Document upload हो जाने के बाद Submit कर देना है। अब आपका process पूरा हो चूका है जैसे ही State Approval हो जाता है Ayushman Bharat health PVC Card Print किया जा सकता है।

 

Status check करने के लिए दिए गए option > Approved Beneficiary | Pending Beneficiary | and Reject Beneficiary पर जाएँ अब यहाँ पर date अर्थात दिनांक का चयन करें, जिस भी दिनाँक में किसी हितग्राही का आयुष्मान भारत कार्ड के लिए KYC किया गया है उस दिनाँक का चयन करें यदि किसी हितग्राही का Approve हो गया है तो print का Optionदिखाई देगा , print पर जाएँ, आपको नया tab में डिजिटल सेवा का पोर्टल दिखाई देगा यहाँ अपना आई डी पासवर्ड डाले उसके बाद वॉलेट पासवर्ड डालें अब आपका आयुष्मान भारत योजना का कार्ड डाउनलोड हो गया होगा। धन्यवाद !

 


 

नोट : -


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा आयुष्मान भारत योजना - PMJAY को बंद कर दिया गया है, लेकिन मुफ्त इलाज के लिए खूबचंद बघेल योजना की शुरुआत की है, Khoobchan Baghel Yojana के अंतर्गत बी.पी.एल. राशन कार्ड से 50 हजार रुपये तक मुफ्त इलाज कराया जा सकता है, लेकिन गंभीर परिस्थिति में मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत 20 लाख तक मुफ्त इलाज कराया जा सकता है।

आशा है हमारे इस लेख से आपको काफी मदद मिली होगी। हमसे जुड़ने के लये हमें follow जरुर करें।  धन्यवाद !




धरसा विकास योजना क्या है और किसानों को क्या सुविधा मिलेगी ?

February 22, 2021 0
धरसा विकास योजना क्या है और किसानों को क्या सुविधा मिलेगी ?


 


धरसा विकास योजना 


छत्तीसगढ़ के मुख्या श्री भूपेश बघेल जी द्वारा निरंतर किसानो के हितों को ध्यान में रखते हुए उनके सुख सुविधाओं के लिए कई प्रयास कर रही है जिसमे राजीव गांधी किसान न्याय योजना काफी महत्वपूर्ण है, इसी प्रकार किसानो की सुविधाओं और ग्रामीण विकास के लिए मुख्यमंत्री ने एक नयी योजना क शुरुआत की है जिनका नाम है धरसा विकास योजना। 


धरसा विकास योजना का शुभारम्भ


धरसा विकास योजना का शुभारम्भ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी द्वारा स्वामी आत्मानंद जी के जयंती के अवसर पर 06 अक्टूबर 2020 को किया गया, धरसा विकास योजना से किसानो को सुविधा के साथ साथ उन्हें ग्रामीण विकास और उपार्जन के क्षेत्र में प्रोत्साहन भी मिलता है। धरसा विकास योजना के क्रियान्वयन के लिए मुख्यमंत्री ने विभागीय सचिव की 3 सदस्यीय समिति का गठन भी बैठक में कर लिया है। योजना के क्रियान्वयन के लिए प्रत्येक जिलो से प्रारूपों के साथ भी मांगी गई है। तो आइये जानते हैं की धरसा विकास योजना क्या है ?


कौशल्या मातृत्व योजना का लाभ कैसे लें ?


धरसा विकास योजना क्या है ?


धरसा विकास योजना के अंतर्गत किसानो की सुविधा के लिए कच्चे रास्ते जो किसानों के खेतों तक जाते हैं उन्हें पक्की बनाने की कवायद है इससे किसानों को अपने खेतों तक कृषि कार्य के उपकरण जैसे हल, उर्वरक, बीज, कम्पोष्ट आदि जरुरी वस्तुएं  लाने ले जाने में अति महत्व पूर्ण सुविधाएँ उपलब्ध हो पायेगी। धरसा विकास योजना के अंतर्गत खेतो के धान व उनके अवशेष पैर को भी किसान आसानी से अपने कोठार में ला और लेजा सकता है। अवगत हो की प्रत्येक किसान बरसात के दिनों में खाद व बीज अपने कंधे पर उठाकर ले जाते है और कृषि कार्य से जुडी साधन भी उन्हें कंधे पर ही उठकर ले जाना होता है ऐसे में किसानो को बरसात में चलने पर काफी मुस्किल होती है, अतः धरसा विकास योजना के लागू होने से किसानो की आने जाने में समय कम व्यतीत होगा, जिससे कृषि से अधिक पैदावार करने के लिए भी अधिक समय मिल पायेगा इसके कारण कसानों की  आर्थिक विकास में काफी मदद मिल सकेगी।




Paragraph


Wednesday 10 February 2021

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनायें 2021

February 10, 2021 2
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनायें 2021


CG Govt. list hindi pdf, CG sarkari Yojana List 2020-21, Sarkari Yojana cg hindi pdf,


प्रत्येक राज्य सरकार या केंद्र सरकार अपने नागरिकों के हितों और उनके आर्थिक विकास के लिए नई नई योजनायें बनाता है, इन (Sarkari Yojana) योजनाओं के माध्यम से ही सरकार गरीब व वंचित परिवार के आवश्यकताओं को पूरा करती है। इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए हम बात करने वाले हैं छत्तीसगढ़ की जन हितैषी योजनाओं के बारे में।

छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार आने के बाद कई योजनायें प्रारम्भ की गई जिसका लाभ चाहे वह ग्रामीण क्षेत्र के निवासी हो, आदिवासी (वन क्षेत्र) के निवासी हो या शहरी क्षेत्र के निवासी हो सभी वर्ग के परिवारों मिला है।



आज हम छत्तीसगढ़ के उन्ही जन हितैषी योजनाओं को नीचे समझने वाले हैं। 


छत्तीसगढ़ की प्रमुख योजनाये - CG Govt. list hindi 2020-21







      1. राशन कार्ड योजना।

      2. प्रसाद योजना।

      3. मुख्यमंत्री मितान योजना।

      4. गोधन न्याय योजना 

      5. डॉ. खूबचंद बघेल योजना। 

      6. धरसा विकाश योजना। 

      7. सौर सुजला योजना।

      8. मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना। 

      9. राजीव गांधी किसान न्याय योजना। 

      10. मुख्यमंत्री सुपोषण योजना। 

      11. मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना। 

      12. मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना। 

      13. सुराजी गाँव योजना। 

      14. लैब योजना। 

      15. इंदिरा वन मितान योजना। 

      16. कन्या विवाह योजना। 

      17. यूनिवर्स पी. डी. एस. योजना। 

      18. मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय योजना। 

      19. सहज बिजली बिल योजना। 

      20. पौन पसारी योजना। 

      21.  भगिनी प्रसूति सहायता योजना। 

      22. बिहान योजना। 

      23. इंदिरा वन मितान योजना। 

      24. मुख़्यमंत्री पेंशन योजना। 

      25. सुखद सहारा योजना। 

      26. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना। 

      27.  राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना।  

      28. शाकम्भरी योजना। 

      29. छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना। 

      30. मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना। 

      31. इंदिरा वन मितान योजना। 

      32. फोर्टिफाइड राइस योजना। 

      33. राम वन गमन पथ योजना।  

      34. कृषक जीवन  योजना। 

      35. मिनीमाता अमृतधारा नल योजना। 

      36. गार्बेज कैफे योजना। 

      37. स्वादिष्ट चना योजना।  

      38. स्वामी आत्मानंद योजना (शिक्षा)

      39. छत्तीसगढ़ राज्य कैम्पा योजना। 

      40. मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना। 

      41. युवा क्षमता विकाश योजना। 

      42. रौशनी कार्यक्रम। 

      43. नवा जतन योजना फुलवारी योजना।  

      44. जवाहर सेतु योजना। 

      45. राजीव गाँधी सर्व जल योजना। 

      46. सरस्वती सायकल योजना। 









CG Govt. scheme 2020-21 list

राशन कार्ड योजना 

छत्तीसगढ़ खाद्य सुरक्षा एवं पोषण अधिनियम 2012 के अंतर्गत सरकार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से गरीब व जरुरत मंद परिवार को उचित मूल्य दर पर खाद्यान सामाग्री जैसे चावल, शक्कर, आयोडीन नमक, केरोसिन एवं दाल आदि सामग्री वितरण करती है। खाद्यान सामाग्री का वितरण करने के लिए सरकार गरीब व जरूरतमंद परिवार की पहचान कर उनके लिए राशन कार्ड बनाती है, सरकार अलग अलग वर्गों की पहचान कर अलग अलग राशन कार्ड बनाती है, ताकि विशेष कमजोर वर्ग के परिवार को ज्यादा लाभ मिल सके। और पढ़ें


मुख्यमंत्री मितान योजना (Mukhyamantri mitan scheme)


Mukhyamantri mitan yojana का प्रारम्भ छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 8 फरवरी 2020 को किया गया।  मितान योजना के माध्यम से शासन के 100 से अधिक सेवाओं का लाभ घर बैठे लिया  सकता है, मुख्यमंत्री मितान योजना दिल्ली सरकार के Door Step Door के तर्ज पर प्रारम्भ की गई है दिल्ली सरकार 40 से अधिक सेवाओं का लाभ नागरिकों को आवेदन करने पर बैठे प्रदान करती है, वैसे ही मध्यप्रदेश सरकार की योजना का नाम सरकार आपके द्वार के माध्यम से नागरिक सेवाओं का लाभ घर बैठे प्रदान किया जाता है। और पढ़ें


गोधन न्याय योजना (Godhan Nyay Scheme)


छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा गोधन न्याय योजना का प्रारम्भ 20 जुलाई 2020 को किया। गोधन न्याय योजना के माध्यम से सरकार पशु पालको से 1 रूपए प्रति किलो की दर से गोबर की खरीदी करती है, गोबर की खरीदी ग्राम पंचायत या नगर में बने गौठानों के माध्यम से की जाती है, सरकार गोबर की खरीदी कर उसे वर्मी कम्पोष्ट बनाती है अतः पुनः उसे किसानो को 10 रूपए प्रति किलो के दर से बेचती है, वर्मी कम्पोष्ट के उपयोग कृषि कार्यों में अत्यंत लाभदायक माना जाता है। और पढ़ें

 

प्रसाद योजना (Prasad Yojana)

भारत सरकार पर्यटन मंत्रालय द्वारा देश के महत्वपूर्ण पर्यटन धार्मिक केन्द्रों को विकसित करने के लिए प्रसाद योजना प्रारम्भ वर्ष 2015 में  गई है, अभी तक देश में कुल 31 धार्मिक स्थलों का चयन किया जा चूका है, जिसमे से डोंगरगढ़  भी एक है।  Prasad Yojana के अंतर्गत माँ बम्लेश्वरी मन्दिर डोंगरगढ़ की विकास परियोजना स्वीकृत कराई गई है जिसकी लागत राशि 43 करोड़ 33 लाख रूपए है, परियोजना के अंतर्गत माँ बम्लेश्वरी देवी की पहाड़ी और प्रज्ञागिरी पहाड़ी पर पर्यटक सुविधाएं विकसित की जाएगी इसके लिए 9.50 एकड़ भूमि पर Pilgrimage  Facilities Center का विकास कार्य प्रस्तावित है जो इस परियोजना का विशेष आकर्षण होगा। माँ बम्लेश्वरी देवी का आकार श्री यंत्र जैसा दिखाई पड़ेगा, करीब 5 करोड़ 41 लाख की लगत से Prasad Yojana का क्रियान्वयन किया जायेगा


डॉ. खूबचंद बघेल योजना (dr. Khoobchand Baghel scheme)

 स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत खूबचंद बघेल योजना छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है। खूबचंद बघेल योजना द्वारा गंभीर से गंभीर बीमारियों का इलाज 50 हजार तक मुफ्त कराया जा सकता है, 50  हजार से अधिक के इलाज पर मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना चलाई जा रही है ताकि गरीब परिवार के किसी भी सदस्य का इलाज मुफ्त में किया जा सके। किसी भी रोगी का मुफ्त इलाज कराने के लिए उनके पास राशन कार्ड का होना जरुरी है।  और पढ़ें

धरसा विकाश योजना (Dharsa vikas yojana)

6 अक्टूबर 2020 से छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानो के लिए धरसा विकाश योजना की शुरुआत की है, धरसा विकाश योजना के अंतर्गत खेतों तक पहुँचने के लिए रास्ता बनाएगी ताकि किसान उर्वरक, खाद, बीज एवं कृषि उपकरण को अपने खेतों तक आसानी से ले जा सके। गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ सरकार किसानों के हितों के लिए लगातार काम कर रही है और अब इस योजना के आने से खेतो से बयारा, बयारा से खेत एवं कोठार तक आसानी से आवाजाही की जा सकेगी, साथ ही साथ खेतो से धान एवं पैरा लाने के लिए भी आसानी होगी।


सौर सुजला योजना (Saur sujala Scheme)

सौर सुजला योजना किसानो के हित एवं उनके आर्थिक विकाश के लिए बनाई गई योजना है, सौर सुजला योजना द्वारा कृषि कार्य करने के लिए किसानो को बहुत ही कम दाम में कृषि कार्य  लिए साधन उपलब्ध कराये जाते हैं, साधन के रूप में 3 HP क्षमता वाले सोलर पम्प को मात्र 10 से 15 हजार में एवं 5 HP क्षमता वाले सोलर पम्प को मात्र 12 से 20 हजार रुपये में उपलब्ध कराती है, लघु किसान के लिए 3 HP क्षमता वाले सोलर पम्प एवं सीमांत किसान के लिए 5 HP क्षमता वाले सोलर पम्प उचित है।  और पढ़ें


मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना (Mukhyamantri vishesh sahayta scheme)

मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना की शुरुआत 15 नवम्बर 2019 को की गई है, मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना में प्रत्येक बी. पी. एल. राशन कार्ड धारी वाले परिवार को 5 लाख तक की मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान करेगी एवं प्रत्येक ए.पी.एल. कार्डधारी वाले परिवार 50 हजार तक मुफ्त इलाज करा सकेगी। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में संचालित स्वास्थ्य योजनाओं में स्मार्ट कार्ड योजना, आयुष्मान भारत योजना एवं बाल ह्रदय योजना को खूबचंद बघेल योजना में समाविष्ट कर दी गई है।


राजीव गांधी किसान न्याय योजना (Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana)

 छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी के पुण्य तिथि पर राजीव गांधी किसान न्याय योजना की घोषणा की। राजीव गांधी किसान न्याय योजना से छत्तीसगढ़ के 19 लाख किसानो को प्रति एकड़ 10 हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी जायेगी। राज्य के 19 लाख किसानो में 57 करोड़ रूपए खर्च किये जाएंगे। छत्तीसगढ़ सरकार देश का पहला राज्य है जो किसानों को अधिक पैदावार करने के लिए प्रोत्साहन राशि सीधे उनके बैंक खाते में दे रही है।

मुख्यमंत्री सुपोषण योजना (Mukhyamantri suposhan yojana)

छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य को कुपोषण मुक्त बनाने लिए गांधी जयंती के दिन 2 अक्टूबर को मुख्यमंत्री सुपोषण योजना की शुरुआत की है, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना का लाभ राज्य के हजारों एनीमिया पीड़ित महिलाओं एवं  कुपोषित बच्चों को मिल सकेगी। इस योजना के अंतर्गत एनीमिया पीड़ित कुपोषित बच्चों को उनके रूचि एवं शारीरिक जरूरतों के मुताबिक रोजाना नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था करेगी। महिला एवं बाल विकाश के मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया ने कहा कि कुपोषण समाज के लिए बहुत बड़ा शत्रु है और इसके रोकथाम के लिए अभियान भी चलाये जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना (Mukhyamantri clinic yojana)

 छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 2 अक्टूबर 2020 को मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना की प्रारम्भ की, यह योजना मुख्यतः आदिवासी बहुल क्षेत्र में निवासत गरीब आदिवासीयो के मुफ्त स्वस्थ्य इलाज के लिए चलाई जा रही योजना है, इस योजना से दूर दराज में निवासरत आदिवासियों को उनकी उचित स्वास्थ्य के लिए मुफ्त इलाज अत्यंत लाभकारी योजनाओं में से एक है।


मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना (Mukhyamantri shahri slam swasthya yojana)

मुख्यमंत्री स्वास्थ्य शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का शुभारम्भ 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा किया गया है। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के माध्यम से शहरी क्षेत्र में निवासरत गरीब बस्तियों में मोबाइल यूटिलिटी से स्वास्थ्य परीक्षण कर उनका उपचार किया जा सकेगा। शहर में निवासरत 16 लाख से अधिक लोगों को मुफ्त इलाज हेतु इस योजना का सीधा लाभ मिल सकेगा। गौरतलब हो कि अभी तक इस योजना के माध्यम से उपचार हेतु 4 हजार 560 शिविर आयोजित की जा चुकी है एवं 1लाख 88 हजार लोगों का इलाज भी किया जा चुका है।


सुराजी गाँव योजना (Suraji gaanv yojana)

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ग्रामीण क्षेत्रों की संस्कृति एवं परम्परा को बचाये रखने एवं उनके विकास के लिए 8 फरवरी 2019 को सुराजी गांव योजना की शुभारंभ की। सुराजी गाँव योजना से ग्रामीण अधोसंरचना का विकास होगा एवं पशुधन का भी सम्मान होगा अतः सुराजी गाँव योजना से नरवा गरुवा घुरवा बाड़ी को बचाये रखने में सहायक होगा।


इंदिरा वन मितान योजना (Indira van mitan yojana)

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने इंदिरा वन मितान योजना की घोषणा की। इंदिरा वन मितान योजना से वनोपज के संग्रहण और मार्केटिंग पर जोर दिया जाएगा। योजना के तहत अनुसूचित क्षेत्र के विकासखण्ड में वनोपज प्रसंस्करण केंद्रों की स्थापना की जाएगी। इंदिरा वन मितान के तहत वन क्षेत्र में रहने वाले 10 हजार गाँव मे युवाओं के समूह बनाया जाएगा और इस समूह से करीब 6 लाख युवा जुड़ सकेंगे। बने हुए समूहों को बृक्ष प्रबंधन के अधिकार भी दिए जाएंगे इंदिरा वन मितान योजना से करीब 9 लाख परिवार को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।

 

मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय योजना (Mukhyamantri ward kaaryalay yojana)

छत्तीसगढ़ में शहरी नगरीय निकाय के निवासियों के लिए मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय योजना प्रारम्भ की गई है।  मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय योजना को सीधा नगरीय निकाय संस्थाओं से जोड़ा गया है। मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय  प्रारम्भ भूपेश बघेल ने गांधी जयंती के दिन 2019 में की। मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय के माध्यम से नगरीय निकाय के वार्डो  रहले वाले निवासियों की समस्या का निराकरण किया जायेगा। कार्यालय के  माध्यम से नल जल आपूर्ति की समस्या, स्वच्छता, पर्यावरण, स्ट्रीट लाइट, स्वास्थ्य आदि समस्या का समाधान किया जावेगा।


सहज बिजली बिल योजना
 (Sahaj Bijli Bill Yojana)

सहज बिजली बिल योजना की घोषणा छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री रमन सिंह ने 21 अगस्त 2018 को किया। सहज बिजली बिल योजना के द्वारा गरीबी रेखा में निचे निवासरत परिवारों को मुफ्त सिंगल बत्ती बिजली कनेक्शन दी जा रही है। इस योजना से हर घर में बिजली कनेक्शन पहुचाने का लक्ष्य रखा है। अभी तक 12 लाख परिवारों को इसका लाभ मिल चूका है। साथ ही साथ 30 यूनिट तक बिजली खपत पर मात्र 100 रूपए की बिल का भुक्तान करना पड़ेगा।

पौन पसारी योजना (pauni pasari yojana)

छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार ने कैबिनेट में पौनी पसारी योजना शुरू करने का फैसला लिया। पौनी पसारी योजना के तहत शहरी क्षेत्रों के 168 नगरीय निकायों में साप्ताहिक बाजार के तर्ज पर बाजार शुरू किया जायेगा जिन्हे Open Mall की तरह विकसित किया जायेगा। ताकि छोटे छोटे कारीगर एवं ब्यापारियों को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त हो सके। पौनी पसारी बाजार योजना के माध्यम से मोची, कुम्हार, छिपिया, लोहार, कपडा वाला, छोटे किराना दुकान आदि कारीगरों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके।      


भगिनी प्रसूति सहायता योजना (Bhagini prasuti yojana)

भगिनी प्रसूति सहायता योजना छत्तीसगढ़ श्रम विभाग एवं भवन सन्निर्माण कर्मकार संगठन द्वारा संचालित योजना है। भगिनी प्रसूति योजना के अंतर्गत श्रम विभाग में पंजिकृत कर्मकार महिलाओं को प्रथम दो बच्चों के जन्म पर 10 हजार सहायता राशी देने का प्रावधान राज्य सरकार द्वारा रखा गया है। प्रसूति सहायता योजना का लाभ लेने के लिए महिला को श्रम विभाग में संगठित या असंगठित कर्मकार के रूप पंजिकृत कराना अनिवार्य है। श्रम विभाग में पंजीयन होने पर भगिनी प्रसूति सहायता योजना के लिए आवेदन करना होगा, जिसके बाद इस योजना की राशी सीधे उनके बैंक खाते में भेज दी जाएगी।


कन्या विवाह योजना (Kanya vivah yojana)

छत्तीसगढ़ सरकार ने गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के कन्या का विवाह कराने के लिए कन्या विवाह योजना का प्रारम्भ किया है। यह योजना महिला सुरक्षा एवं बाल विकाश मंत्रालय द्वारा संचालित है। कन्या विवाह योजना के अंतर्गत राशन कार्ड धारी वाले परिवार के अधिकतम 2 कन्या को इस योजना के अंतर्गत शामिल किया जा सकता है। कन्या विवाह योजना के माध्यम से सामूहिक विवाह करने पर नव दंपत्ति जोड़ो को 25 हजार की सहयता राशि प्रदान की जाती है।


बिहान योजना (Bihan yojana)

बिहान योजना को NRLM यानि National Rural Livelihood Mission के माध्यम से चलाई जाती है। बिहान योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में जीवन यापन करने वाली महिलाओं को समूह के माध्यम से जोड़ा जाता है एवं उनके लिए स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाते है। बिहान योजना के महिला समूह का मार्गदर्शन के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारीयों की नियुक्ति की जा रही है।


मुख़्यमंत्री पेंशन योजना (Mukhyamantri pension yojana)

सन 2018 -19 के वित्तीय सत्र में मुख्यमंत्री पेंशन योजना की प्रारम्भ की गई।  इस योजना से निसहाय, बेरोजगारी, वृद्धावस्था, बीमारी एवं निशक्तता वाले नागरिको को आर्थिक क्षमता और विकाश के दायरे में जन सहायता प्रदान करने का प्रावधान है।  मुख्यमंत्री पेंशन योजना में 2011 के सामाजिक आर्थिक एवं जाति जन गणना के आधार पर वृद्धावस्था, परित्यक्ता एवं विधवा महिला को लक्षित किया गया है। मुख्यमंत्री पेंशन योजना वर्तमान में संचालित केंद्र एवं राज्य के पेंशन योजना से अलग पेंशन योजना होगी। मुख्य मंत्री पेंशन योजना के लिए प्रति हितग्राही को 350 रुपये राज्य शासन के तरफ से देय होगी।


सुखद सहारा योजना (Sukhad sahara yojana)

सुखद सहारा योजना के द्वारा गरीबी रेखा के निचे निवासरत 18 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के विधवा या परित्यक्ता महिला को सुखद सहारा योजना के द्वारा अपना जीवन निर्वाह के लिए प्रति माह प्रति हितग्राहियों को छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा 350 रूपए आर्थिक सहायता के रूप दी जाती है।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (Samajik suraksha pension yojana)

गरीबी रेखा के निचे जीवन यापन करने वाले नि:शक्त, दिव्यांग एवं बौने व्यक्तियों को सम्मान पूर्वक अपना जीवन यापन करने के लिए 350 रुपये आर्थिक सहायता के रूप में राज्यांश दिए जाते है।  ज्ञात हो कि 6 से 14 वर्ष तक के अशिक्षित बच्चों को इसका लाभ नहीं मिल पायेगा।

 राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना (Rashtreey parivar sahayta yojana)

गरीबी रेखा के निचे जीवन यापन करने वाले परिवार के मुखिया की मृत्यु उपरान्त उनके आश्रित परिवार को 20 हजार की राशी एक मुस्त उनके बैंक खाते में दी जाति है। राष्ट्रीय परिवार सहायता के लिए मृतक की आयु 18 वर्ष से अधिक एवं 60 वर्ष से कम होना चाहिए। किसी भी आश्रित परिवार को इसका लाभ प्राप्त करने के लिए ग्राम सभा में आवेदन प्रस्तुत करना होगा एवं सरपंच के अनुशंसा के साथ उसे जनपद कार्यालय में जमा करने होंगे, अतः जनपद पंचायतों को इसकी स्वीकृति या अस्वीकृति के अधिकार होंगे।

छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना (Chhattisgarh noni suraksha yojana)

छत्तीसगढ़ महिला सुरक्षा एवं बाल विकास विभाग द्वारा नोनी सुरक्षा योजना प्रारम्भ की गई है। इस योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा में निचे रहने वाले परिवार के बालिका को पंजिकृत करने पर और 18 वर्ष की आयु पार कर लेने पर उन्हें 1 लाख रुपये की अनुदान राशि उनके बैंक खाते में दी जाएगी। 18 वर्ष के पश्चात 12 वी कक्षा उत्तीर्ण होने पर ही उन्हें इस योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा।

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना (Mukhyamantri swarojgar yojana)

छत्तीसगढ़ के युवाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की प्रारम्भ की। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के माध्यम से राज्य के युवा वर्ग को प्रशिक्षण उपरान्त उद्योग एवं व्यापार करने के लिए 2 लाख से 25 लाख रुपये लोन के रूप प्रदान किये जायेंगे। योजना के तहत ऋण की राशि बैंकों एवं वित्तीय संस्थाओं द्वारा प्रदान की जाएगी। स्वरोजगार योजना में उद्योग के लिए 25 लाख, सेवा क्षेत्र के लिए 10 लाख एवं व्यापार करने के लिए 2 लाख तक ऋण दी जाएगी।


राम वन गमन पथ योजना (Ram van gaman path yojana)

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राम वन गमन परिपथ निर्माण की घोषणा की है, जिसके तहत छत्तीसगढ़ सरकार राम वन गमन परिपथ पर पड़ने वाले महत्वपूर्ण स्थलों को पर्यटन स्थल के रूप में विकशित करने जा रही है इसके पहले चरण में सीतामणि, हरचौका, रामगढ, शिवरीनारायण,तुरतुरिया, चंद्कुरी, राजिम, सिहावा के सप्त ऋषि आश्रम, जगदलपुर, और सुकमा जिले के रामाराम को पर्यटन विभाग द्वारा राम वन गमन परिपथ के रूप में विकसित कर रहा है।

कृषक जीवन ज्योति योजना (krishak jeevan jyoti yojana)

 छत्तीसगढ़ कृषक जीवन ज्योति योजना अंतर्गत 5 HP क्षमता वाले पम्पों के लिए नि:शुल्क बिजली प्रदाय का प्रावधान रखा गया है, ताकि किसान कम लागत में अधिक उपजाऊ कर सके। छत्तीसगढ़ 2019-20  के बजट में कृषक जीवन ज्योति योजना हेतु 2 हजार 300 करोड़ का प्रावधान किया गया है। कृषक जीवन ज्योति योजना से 5 लाख 26 हजार किसानों को 2 हजार 164 करोड़ रूपए की छूट प्राप्त हो चुकी है।

मिनीमाता अमृतधारा नल योजना (Minmata amritdhara nal yojana)

छत्तीसगढ़ में निवासरत बी.पी.एल. सूचि 2002 के गरीबी रेखा से निचे में जीवन यापन करने वाले गरीब परिवारों को पीने के लिए घरेलु नल कनेक्शन के लाइन के माध्यम से मुफ्त एवं शुद्ध जल मुहैया कराने का प्रावधान है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री ने मिनीमाता अमृतधारा नल जल योजना का शुभारम्भ ग्राम समोदा में 20 अप्रेल 2020 को किया जिसके लिए 12 करोड़  78 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। अम्रतधारा नल जल योजना के माध्यम से 40 हजार 831 परिवार को नल जल घरेलु कनेक्शन दिया जा चूका है।

गार्बेज कैफे योजना (Garbej cafe yojana)

देश के सबसे स्वच्छ शहरों में दुसरे स्थान प्राप्त करने वाले अम्बिकापुर ने जिला को प्लास्टिक फ्री बनाने के लिए गार्बेज कैफे बनाया है इसके अंतर्गत 1 किलो प्लास्टिक के बदले मुफ्त भर पेट खाना दिया जाता है। गार्बेज कैफे का उद्घाटन पंचायत एवं ग्रामीण विकाश मंत्री श्री टी एस देव के द्वारा किया गया है। गार्बेज कैफे के द्वारा पुरे छत्तीसगढ़ को स्वच्छ बनाया जा सकता है एवं अच्छे स्वास्थ्य लाभ भी प्राप्त किया जा सकता है।

स्वादिष्ट चना वितरण योजना (Swadisht chana vitran yojana)

छत्तीसगढ़ के 85 विकास खण्ड अनुसूचित एवं माड़ा क्षेत्रों में स्वादिष्ट चना योजना का शुभारम्भ भूपेश बघेल ने 23 अप्रेल 2019 को किया। स्वादिष्ट चना योजना के माध्यम से इन क्षेत्रों में शासकीय उचित मूल्य दुकान के माध्यम से प्रति बी.पी.एल. राशन कार्ड धारी को प्रति 2 किलो ग्राम 5 रूपए के दर से वितरण किया जाता है। इस योजना के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 200 करोड़ से अधिक की रराशि वव्यय की जाति है।  


स्वामी आत्मानंद योजना (शिक्षा) Swami Aatmanand yojana

राज्य के बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए मुख्यमंत्री ने स्वामी आत्मानंद के जयंती 2020 पर English Medium स्कूल शुरू करने की घोषणा की। मौजूदा वित्तीय सत्र में 50 नए भवन निर्माण किये जायेंगे। शासकीय English Medium स्कूलों में 27 हजार 740   बच्चे दाखिल हो चुके हैं। अच्छे गुणवत्ता के शिक्षा के लिए नए अध्यापकों एवं शिक्षकों का चयन उच्च मापदण्ड के साथ किया जायेगा। English Medium स्कूलों में लिंग्विस्टिक लैब, रोबोटिक्स एवं कम्प्यूटर स्थापित किये जायेंगे।

छत्तीसगढ़ राज्य कैम्पा योजना (CG kaimpa yojana)

छत्तीसगढ़ राज्य लगभग 59 हजार 285 हेक्टेयर भू-भाग वनों से ढका हुआ है जो राज्य के भू भाग का 43 प्रतिशत हिस्सा है जिसके लिए राज्य सरकार वनों के संरक्षण के लिए राज्य कैम्पा योजना की शुरुआत की है। ज्ञात हो कि इन वनों से राजस्व का एक भाग राज्य सरकार को मिलता है, यही कारण है कि प्रदेश के पिछली सरकार ने भी कैम्पा फण्ड पर जोर दिया था, अतः राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य राज्य कैम्पा योजना से वनों को संरक्षण प्रदान करना है।   

 

युवा क्षमता विकाश योजना (Yuva kshamta vikas yojana)

छत्तीसगढ़ में युवाओं के क्षमता का विकास एवं रोजगार के लिए प्रेरित करने के लिए युवा क्षमता विकास योजना का प्रारम्भ छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किया गया है। ताकि इस योजना से युवाओं पर प्रशिक्षण एवं भर्ती प्रक्रिया में लगने वाली व्यय को कम किया जा सके और राज्य के युवा वर्ग स्वरोजगार हेतु प्रेरित हो सके। बता दें कि इस योजना का प्रारम्भ 2015-16 में की गई थी, सन 2018-19 के वित्तीय वर्ष में युवा क्षमता विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा 2 करोड़ 60 लाख का प्रावधान किया गया है।


रौशनी कार्यक्रम (Roshni Karykram)

 छत्तीसगढ़ राज्य में चलाये जा रहे रौशनी कार्यक्रम केंद्र सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रम है, रौशनी कार्यक्रम के द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कौशल विकास योजना शुरू की जा रही है, रौशनी कार्यक्रम उन इलाकों के लिए होगी जिन इलाकों में युवा बेरोजगारी के कारण मावोवादियों के झांसे में आकर नक्सली बन जाते हैं।  रौशनी कार्यक्रम के तहत कौशल विकास योजना द्वारा आदिवासी क्षेत्र के 50 हजार पुरुषों एवं महिलाओं को शामिल किया जा रहा है। छतीसगढ़ के सुकमा में रोजगार देने हेतु इसी प्रकार के कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं।   


नवा जतन फुलवारी योजना (nava jatan fulwari yojana)

नवा जतन फुलवारी योजना छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में कुपोषित बच्चो के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कार्यक्रम है। नवा जतन कार्यक्रम से जिले में करीब 34 हजार कुपोषित बच्चो को कुपोषण मुक्त बनाना है। बच्चों को कुपोषित मुक्त बनाने के लिए 6 माह तक उनके पोषण युक्त खाने पिने, रहन सहन एवं उनके पुरे दिनचर्या का ख्याल रखा जायेगा। नवा जतन योजना के लिए सरकार द्वारा जिले के लिए 12 लाख रूपए का प्रावधान किया गया है। तत्पश्चात इस योजना को पुरे राज्य में लागु किया जायेगा।

   
जवाहर सेतु योजना (Jawahar setu yojana)

सन 2019-20 के बजट में राज्य के भूपेश सरकार ने जवाहर सेतु योजना की घोषणा की, इस योजना के तहत 102 नए पुल का निर्माण किया जायेगा जिससे सुदूर अंचल के क्षत्रों में पी.डी.एस. का चावल एवं टिके की सुविधाएं आसानी से पहुचाई जा सके। जवाहर सेतु योजना के लिए सन 2019-20 के बजट में 100 करोड़ का प्रावधान क्या गया है। 

सरस्वती सायकल योजना (Saraswati cycle yojana)

सरस्वती सायकल योजना छत्तीसगढ़ में अध्यनरत बालिकाओ को मुफ्त में सायकल वितरण करने के लिए बने गई योजना है। सरस्वती सायकल योजना के तहत 9 वी कक्षा में अध्यनरत अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के बालिकाओं को आगे की पढाई नियमित रखने के लिए मुफ्त में सायकल वितरण का प्रावधान है। 




छत्तीसगढ़ की बंद योजनाएं - CG sarkari yojana hindi

प्रत्येक राज्य में सरकार नागरिको के हित एवं सुविधाओं के लिए योजनायें बनाते हैं परन्तु सरकार के परिवर्तन के बाद कई योजनाओं को बंद कर दिया जाता है। आज हम जानेंगे कि छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार आने के बाद कौन सी योजनाएं बंद हुई है -


संचार क्रांति योजना (SKY Yojana)
संचार क्रांति योजना डॉ रमन सिह की सरकार की योजना है जिसके माध्यम से गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करने वाले परिवार के महिला मुख्या को मुफ्त मोबाइल देने का प्रावधान है। इस संचार क्रांति योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों को डिजिटल बनाना था।



मुख्यमंत्री बाल ह्रदय सुरक्षा योजना (Mukhyamantri bal hriday surksha yojana)

 बी.पी.एल. कार्ड वाले श्रेणी में निवासरत 15 साल तक के बच्चों का ह्रदय से सम्बंधित 7 प्रकार के बीमारी का इलाज इस योजना के अंतर्गत मुफ्त किया जाता था। परन्तु अब मुख्यमंत्री बाल ह्रदय योजना को खूबचंद बघेल योजना में समाविष्ट कर दिया है।


मीसाबंदी पेंशन योजना (misabandi yojana)

आंतरिक सुरक्षा अधिनियम के तहत जेल में बंद मीसा बंदियों को सम्मान निधि के तौर पर पेंशन दी जाती थी , जिसे राज्य के भूपेश सरकार द्वारा इस योजना को बंद कर दिया गया है। राज्य में करीब 300 से अधिक मीसा बंदियों को पेंशन दी जाती थी।

तेंदूपत्ता संग्राहको की बीमा योजना (Tendupatta yojana)

तेंदूपत्ता संग्राहको की बीमा योजना से भारतीय जीवन बीमा के द्वारा तेंदुपत्ता संग्राहकों की बीमा की जाती थी जिसमे केंद्र सरकार की भी जम्मेदारी रहती थी, लेकिन भूपेश की सरकार ने तेंदूपत्ता संग्राहको की बीमा योजना को बंद कर महेंद्र कर्मा योजना की शुरुआत की है, महेंद्र कर्मा योजना से करीब 12 लाख तेंदूपत्ता संग्राहको को बीमा कवर प्रदान की जा सकेगी।

 
चरण पादुका योजना (Charan paduka yojana)

 छत्तीसगढ़ रमन सरकार द्वारा तेन्दु पत्ता इकठ्ठा करने वाले परिवारों को चरण पादुका योजना के माध्यम से  हितग्राहियों को जूते दिए जाते थे, 2013  में महिलाओं के आग्रह पर चप्पल प्रदान किये जाते थे जिन्हें भूपेश सरकार ने बंद कर दी इसकी जानकारी सदन में वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने दी।

अमृत योजना (Amrit yojana)

अमृत योजना के तहत राज्य के आँगनबाड़ी में बच्चों को दूध दिया जाता था, दूध में मिलावट के चलते आंगनबाड़ी में बच्चों को पौष्टिक दूध नहीं मिलने के कारण इसे योजना को बंद कर दिया है, सरकार इसके अलावा अन्य पौष्टिक आहार देने पर विचार कर रही है।

 मुख्यमंत्री दर्शन योजना (Mukhyamantri darshan yojana)

रमन सिंह के कार्यकाल में मुख्यमंत्री दर्शन योजना के माध्यम से राज्य के 60 साल से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्ग को मुफ्त में तीर्थ स्थल के दर्शन कराये जाते थे। लेकिन भूपेश सरकार के 2019 - 20 के बजट में इस योजना के लिए कोई भी बजट पेश नहीं किया गया है।





Thursday 4 February 2021

[रजिस्ट्रेशन] प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ कैसे

February 04, 2021 0
[रजिस्ट्रेशन] प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ कैसे



 

PM KISAN SAMMAN NIDHI YOJANA 2021| PM KISAN STATUS CHECK| PM KISAN ONLINE APPLICATION| 



प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना 


प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए महत्त्वपूर्ण योजना है।  भारत सरकार द्वारा संचालित यह केंद्रीय क्षेत्र की योजना है, जो किसानों और उनके परिवारों की आय में वृद्धि एवं उनको सहायता प्रदान करता है। तेलंगाना सरकार ने प्रधानमंत्री किसान योजना को पहली बार रयथु बंधु योजना के रूप में लागू किया था, जिसके अंतर्गत किसानों को सीधे उनके खाते में राशि भेजा जाता था। बाद में,1 फरवरी 2019 को पियूष गोयल ने 2019 में केंद्रीय बजट के दौरान, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना को एक राष्ट्रव्यापी परियोजना के रूप में लागू करने की घोषणा की। भारत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी 2019 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पीएम-किसान योजना की शुरुआत की। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सभी छोटे और सीमांत किसानों को तीन किस्तों में प्रति वर्ष 6000 रुपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाती है जो सीधे उनके बैंक खातों में जमा की जाएगी। इस योजना के लिए कुल वार्षिक व्यय रु .75,000 करोड़ होने की उम्मीद है जिसे 2019-20 में केंद्र सरकार द्वारा वित्तपोषित किया जाएगा।

 


किसान सम्मान निधि योजना का उद्देश्य 


प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के उद्देश्य भारत सरकार द्वारा संचालित एक केंद्रीय क्षेत्र योजना के रूप में लागू किए गए हैं। यह योजना कई छोटे और सीमांत किसानों की आय में वृद्धि एवं उनके स्रोत को बढ़ाने के लिए शुरू की गई थी। PM-KISAN योजना के मुख्य उद्देश्य नीचे दिए गए हैं:



  • सभी पात्र भूमि वाले किसानों और उनके परिवारों को आय सहायता प्रदान करना।




  • पीएम-किसान योजना का उद्देश्य किसानों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करना एवं किसानों के इनपुटों की खरीद करके उचित फसल स्वास्थ्य और उचित पैदावार सुनिश्चित करना, जो कि अनुमानित कृषि आय के अनुरूप है।




  • PM-KISAN योजना से लगभग 14.5 करोड़ लाभार्थियों को PM-KISAN के कवरेज में वृद्धि करना है। जिसकी अनुमानित व्यय लगभग 2 करोड़ से अधिक किसानों को कवर करने का लक्ष्य रखता है।




  •  PM-KISAN योजना के लिए राशि 87,217.50 करोड़ है जो केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2019-20 के लिए वित्त पोषित किया जाएगा।




प्रधानमंत्री किसान योजना के लाभ


PM Kisan Yojana के माध्यम से प्रत्येक किसान को 6000  की वार्षिक सहायता सीधे उनके बैंक खाते में दी जाएगी दी जायेगी जिसे सरकार द्वारा तीन किस्तों में 2000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।

पात्रता


प्रधान मंत्री-किसान सम्मान के अंतर्गत किसी भी लघु या सीमांत किसान को प्रधान मंत्री किसान निधि योजना के तहत पात्र होने के लिए निम्न मानदंडों के अंतर्गत नहीं आना चाहिए। नीचे में दिए गए कुछ लाभार्थियों की श्रेणियां हैं यदि वे इन श्रेणियों के मानदंडों में आते हैं तो इस योजना के तहत लाभ के लिए पात्र नहीं होंगे -




  1. कोई भी संस्थागत भूमि-धारक।




  2. :पूर्व में या वर्तमान में जिला पंचायतों के अध्यक्ष।




  3. पूर्व या लोक सभा / राज्यसभा / राज्य विधान सभाओं / राज्य विधान परिषदों के वर्तमान सदस्यों।




  4. पूर्व और वर्तमान मंत्री / राज्य मंत्री।




  5. पूर्व और वर्तमान महापौरों नगर निगमों के अध्यक्ष।




  6. सभी सेवानिवृत्त पेंशनभोगी जिन्हें मासिक पेंशन रु। 10,000 / - से अधिक  की राशि और उपरोक्त श्रेणी से संबंधित है।




  7. संवैधानिक पदों के पूर्व और  वर्तमान में पदाधिकारी।




  8. किसी भी सेवारत या सेवानिवृत्त अधिकारियों के साथ-साथ केंद्र / राज्य सरकार के मंत्रालय / कार्यालयों / विभागों के अधीन कर्मचारी।




  9. किसान के साथ-साथ निम्नलिखित श्रेणियों से संबंधित परिवार का कोई सदस्य।




  10. डॉक्टर्स, इंजीनियर्स, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट और आर्किटेक्ट जैसे पेशेवर पेशेवर निकायों के साथ पंजीकृत होते हैं और अभ्यास करते हैं।




  11. कोई भी व्यक्ति जिसने अंतिम मूल्यांकन वर्ष में अपने आयकर का भुगतान किया है, इस योजना के तहत पात्र नहीं है।




यदि कोई किसान प्रधानमंत्री-किसान योजना के लिए आवेदन करता है तो उन्हें इन दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा




  • निवासी  प्रमाण पत्र। 




  • जमीन का प्रमाण पत्र।




  • आधार कार्ड।




  • बैंक पासबुक।




 


 

प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि में आवेदन करने की प्रक्रिया 


कोई भी भूमिधारक जो पात्र किसान है वह Online PM-Kisan-samman yojana के लिए आवेदन कर सकता है, अथवा अपने सम्बंधित हल्का के पटवारी के पास अपना आवेदन जरुरी कागजात के साथ भर सकता है।
लाभार्थी अपने आवेदन की स्थिति PM-KISAN की आधिकारिक WEBSITE - PM-KISAN से देख सकते हैं।

PM-KISAN SCHEME में विचार करने योग्य बाते-

प्रधानमंत्री किसान निधि योजना को भारत सरकार द्वारा संचालित केंद्रीय योजना  के रूप में निष्पादित किया जाता है। यह योजना कई छोटे और परिधीय रैंकरों के राजस्व के विस्तार से परिचित थी। PM-KISAN भूखंड के मूलभूत स्थलों को नीचे संदर्भित किया गया है:
सभी योग्य भूमि-धारण करने वाले किसानो और उनके परिवारों को सहायता राशि देने के लिए  PM-Kisan scheme की स्थापना करना।

PM-KISAN के अंतर्गत अतिरिक्त फसल उपज और उचित पैदावार की गारंटी के लिए अलग-अलग योगदानों को उपलभ्ध कराना। खेत की मौद्रिक आवश्यकताओं को बढ़ाना और खेती के लिए भुगतान किया जाता है।

इस योजना में लगभग 14.5 करोड़ प्राप्तकर्ताओं को PM-KISAN का लाभ दिया जा रहा है।
इस योजना में लगभग 2 करोड़ से अधिक किसानों को कवर करना।
87,217.50 करोड़ है जो वर्ष 2019-20 के लिए केंद्र सरकार द्वारा समर्थित होगा।

         


    प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि के विषय में यह लेख कैसा है हमें comment box में जरूर बताएं।




Wednesday 3 February 2021

मुख्यमंत्री मितान योजना क्या है ? सेवाओं का लाभ कैसे लें ?

February 03, 2021 0
मुख्यमंत्री मितान योजना क्या है ? सेवाओं का लाभ कैसे लें ?









मुख्यमंत्री मितान योजना क्या है ?


Mukhyamantri Mitan Yojana
 
प्रारम्भ छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किया गया है जिसके द्वारा सरकार के सभी सेवाओं का लाभ घर बैठे लिया जा सकता है। छत्तीसगढ़ कैबिनेट द्वारा 8 फरवरी 2020 में इसकी शुरुआत की गई। लेकिन मुख्यमंत्री मितान योजना का प्रारम्भ अगस्त 2020 में की गई।

मुख्यमंत्री मितान योजना का प्रारम्भ दिल्ली सरकार के Scheme Door To Door के तर्ज पर किया गया था  इसका शुभारम्भ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा सन 2018 में किया गया था। Door To Door Scheme के माध्यम से 40 Services की home delivery की जाती थी। इसी प्रकार मध्य प्रदेश सरकार ने  'सरकार आपके द्वार' के नाम से योजना की प्रारम्भ की थी।



मुख्यमंत्री मितान योजना के लाभ 



Mukhyamantri Mitan Yojana के माध्यम से सरकार के सभी 100 से अधिक सेवाओं को घर घर तक पहुंचाया जाएगा, मुख्यमंत्री मितान योजना के प्रथम चरण में केवल 14 नगर निगम में सेवाओं का लाभ मिलेगा।

इस योजना में अभी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों को शामिल नहीं किया गया है।

मुख्यमंत्री मितान योजना के लिए Toll Free Number भी जारी किया गया है।



विशेषताएं 



  1. 10 से 12 हजार युवाओं को Mukhyamantri Mitan Yojana के माध्यम से रोजगार दिया जा रहा है।

  2. सरकार के समस्त नागरिक सेवाओं door तो door पहुचाया जा रहा है।

  3. नगर निगम के सभी नागरिक छत्तीसगढ़ के सरकारी सेवाओं का लाभ बड़ी आसानी से ले रहे हैं।


मुख्यमंत्री मितान योअना में मिलने वाली सेवायें 


मुख्यमंत्री मितान योअना अंतर्गत सरकार के 100 से भी अधिक सेवाओं को Door Step Door पहुंचाया जा रहा है जिनमे कुछ निचे उल्लेखित है जैसे -



  1. ड्राइविंग लाइसेंस की सेवायें 

  2. जाति प्रमाण पत्र। 

  3. निवास प्रमाण पत्र। 

  4. आय प्रमाण पत्र। 

  5. विवाह पंजीयन। 

  6. आधार कार्ड की सेवायें। 

  7. पैन कार्ड की सेवाएं। 

  8. वोटर आई डी सेवा। 

  9. बिजली बिल भुक्तान सेवा। 

  10. नल जल बिल भुक्तं सेवा। 

  11. भूमि नक़ल बंदोबस्त। 

  12. पेंशन भुक्तान सेवा। 

  13. वृद्धा पेंशन सुविधा। 

  14. विधवा पेंशन भुक्तान सुविधा।

  15. सुखद सहारा पेंशन भुक्तान सुविधा। 

  16. राशन कार्ड। 

  17. मनरेगा जॉब कार्ड सेवा। 

  18. जन्म प्रमाण पत्र। 

  19. मृत्यु प्रमाण पत्र 

  20. जान शिकायत सुविधा इत्यादि सेवाओं का लाभ।   


मुख्यमंत्री मितान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन 



Mukhyamantri Mitan Yojanaके अंतर्गत सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए छत्तीसगढ़ के आधिकारिक वेबसाइट  https://cgstate.gov.in/ में ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।


Mukhyamantri Mitan Yojana से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए हमें Comment Box में लिखें।