Morsarkar.in: make money

सरकारी योजना की जानकारी

Showing posts with label make money. Show all posts
Showing posts with label make money. Show all posts

Friday 15 January 2021

how to Make Money in India

January 15, 2021 0
how to Make Money in India
 


देश में कोरोना माहामारी  ने अनेक परिवर्तन लाये है या ये कहें की हमारे देश में ही नहीं अपितु पुरे विश्व में  इस माहामारी ने हमें उबरती हुई अर्थव्यवस्था से पीछे धकेल दिया है।  जब से इस महामारी के कारण देश में लॉक डाउन लगा  तब से क्या आम क्या खास सभी का जीना दूभर हो गया, सभी अपने अपने घरों में कैद हो गए , लेकिन वहीँ सबसे बड़ी मुसीबतों का सामना हुआ, परेशानी ए थी कि  how to Make Money? घर का खर्चा कैसे चले ? छात्र अपने पॉकेट मनी के लिए तरस रहे थे तो गृहणी अपने घर के किचेन के सामानों को लेकर, नौकरी करने वालों का पेमेंट रुका था तो बेरोजगारों का तो और पूछो ही मत........ सभी Internet में ढूंढने लगे थी कि how to Make Money in India.  कहते हैं ना जहाँ  रास्ता ख़त्म होता है वही दूसरा रास्ता भी दिखाई देता है और वो है online earinng का, आज   हजारो लाखों लोग घर बैठे  काफी अच्छी कमाई भी कर  रहे  हैं ।  online work से ना ही बेरोजगारों  को काम मिला बल्कि नौकरी करने वाले, बिजनेस करने वाले स्कूली छात्र भी part time job व् घर बैठे काम करके महीनों के लाखों रूपए कमा रहे हैं।
    आप सोच रहे होंगे कि घर बैठे ऐसे कौन से काम है जिससे महीनों के लाखो रूपए कमाया जा सकता है , तो आज मैं आपको ऐसा तरीका बताऊंगा कि आप भी घर बैठे काम करके online लाखों रूपए कमा सकते हैं - 


1.  Youtube : Earn money by making Youtube videos  -  भारत में यूट्यूब एक ऐसा  प्लेट फॉर्म हैं जहाँ  वीडियो के या पोस्ट के लिए आपको भुक्तान किया  जाता है भारत में बहुत ही ऐसे युवा बेरोजगार है जो यूट्यूब पर काम करके या विडिओ पोस्ट करके काफी अच्छी कमाई कर रहे हैं, यूट्यूब पर आप किसी भी वीडियो को पोस्ट कर सकते हो लेकिन वह अपना हो , आप चाहो तो कॉमेडी वीडियो बनाकर यूट्यूब पर पोस्ट  हो या चाहे आपका जो भी पसंद हो उस प्रकार का वीडियो बनाकर यूट्यूब पर पब्लिश कर सकते हो। youtuber अपना चैनल बनाकर वीडियोस शेयर कर रहे हैं किसी ने  किचन का वीडियो बनाया है तो किसी ने पैन्टिन्ग का, किसी ने सिलाई मशीन सिखाते हुए वीडियोस पोस्ट की है, तो किसी ने डांस करके, किसी ने हारमोनियम का वीडियो बनाया है तो किसी  ने मोटर सायकल स्टंट करके, यूट्यूब पर वीडियो बनाने के लिए बहुत सारे वीडियो है अब आपकी मर्जी की आप कौन से वीडियो बनाकर पैसा कमाना चाहते हो ? साथ ही साथ अपने प्रतिभाओ को दिखाने का यूट्यूब सबसे आसान तरीका भी है।   


शुरू  कैसे करें ? -  यूट्यूब  शुरू  करने से पहले आप जिस विषय पर वीडियो  बनाने की सोच रहे हैं उस विषय पर कम से कम 10 वीडियो  रखें और प्रति दिन कम से कम 1 वीडियो जरूर पब्लिश करें कुछ महीनों तक धैर्य रखें जब तक कि आपका वीडियो लोगो तक पहुंचना शुरू न हो जाए। वीडियो बनाने के साथ साथ  दर्शकों का निर्माण भी करें। फिर आपको विमुद्रीकरण (Monetization) के लिए Google Adsense पर आवेदन करना होगा।  विमुद्रीकरण हो जाने के बाद चैनल  पर आये विज्ञापनों से आप अपना कमाई कर सकते हैं। 


2. Blogging -  Wordpress, Tumblr एवं blogger जैसे विभिन्न माध्यमो से blogging की जा सकती है, कोई भी व्यक्ति किसी  कंपनी के लिए या खुद की ब्लॉगिंग द्वारा पैसे कमा सकता है, यह घर बैठे कमाई करने का आसान तरीका भी है, जब आप अपनी ब्लॉग्गिंग शुरू करते हैं तो आपको ब्लॉगिंग से जुडी पूरी जानकारी चाहिए होगी, अच्छे ब्लॉगर बनने लिए आपको नियमित ब्लॉग लिखने होंगे, इसमें आपको Youtube की ही तरह विमुद्रीकरण के लिए Goggle Adsense पर आवेदन करना होगा, आपके पोस्ट पर दिखाए गए विज्ञापनों से ही आपको रेवेन्यू मिलेगा। 


        ब्लॉगिंग का उपयोग बड़े बड़े मार्किट कम्पनी,रिसेलर एवं उद्योग कंपनियां अपने ग्राहक के बीच में अच्छे कम्युनिकेशन को बनाये रखने  के लिए करते  हैं। ब्लॉगिंग किसी भी कंटेंट पर की जा सकती है जैसे भोजन  पकाने की विधि, टुटोरिअल, ऑनलाइन एजुकेशन, कपडे की दुकान से सम्बंधित ब्लॉग, मोदी सरकार की नीतियों पर, टेक से सम्बंधित,मोबाइल का रिव्यु, Affilate Marketing, News paper आदि कई ऐसे विषय है जिस पर आप अपना ब्लॉग लिख कर महीनों के 50000 से 10000/- रूपए तक कमाई कर सकते हैं।  


 

3. Video Editing (वीडियो बनाना) - Web की दुनिया में वीडियो बहुत ही महत्व पूर्ण भूमिका निभा रहा है, जो लोग Adobe Premier Pro, Final Cut Pro, Kine Master, Adobe Illustartion जैसे अनुप्रयोगों को अच्छे तरह से जानते हैं  उनके लिए किसी नौकरी से  कम नहीं है। ए सभी Video Editing Softwares हैं, यदि आपके पास कौशल है तो कुछ ही दिनों में इन सॉफ्टवेयर से वीडियो बनाकर पैसे कमाई कर  सकते हैं, वीडियो की जरुरत Online work करने वालो को हमेशा होती है, चाहे वह कोई Youtuber ही क्यों न हो? इसके अलावा Blogger, Social Network Site, Government Site, Advertisment company, Content Creator, House Production आदि को हम वीडियो उपलब्ध करा कर महीनो के 70000/- से अधिक की पूंजी अर्जित  हैं। 


4. Affilate Marketing - आज कल हर Online Marketers, Affilate Marketing कराती है। Affilate Market कमीशन के रूप काम करता है। यदि आपके प्रोडक्ट को अधिक से अधिक बेचना चाह रहे हैं लेकिन आपका सामान तभी बिकेगा जब आपकी सामान उस तक पहुँच पाए, Affilate marketing के द्वारा ठीक वैसा ही किया जाता है। Affilate Market के द्वारा सामान को बेचने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बनाता है और उस प्लेटफॉर्म के लिए एक Link तैयार किया जाता है। Affilate Marketer द्वारा लिंक को अपने दोस्तों या फिर सोशल मीडिया पर शेयर किया जाता हैं यदि उस लिंक  के माध्यम से जो भी व्यक्ति उस कंपनी से सामान खरीदता है तो उसे कमीशन के रूप धन राशि मिलती है. उदहारण के रूप में Amazon, Flipkart  जैसी कंपनियां Affilate Market से ही अपना product बेच रहे हैं, और अच्छे कमीशन भी दे रहे हैं।



5. Fiver - ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए fiver एक बहुत ही अच्छा Plateform है, खास यदि आप एक छात्र हैं और पार्ट टाइम कार्य करना चाहते हैं। Fiver आपको पैसा कमाने का बहुत ही अच्छा मंच देता है। 


Fiver में काम करने के लिए आपको एक खाता बनाना होगा, खाता में अपने सारी जानकारी भरना होगा जानकारी भरने के बाद किस क्षेत्र में काम करना चाहते हैं  उसे यहाँ भरना होगा। जिस कौशल के बारे में आपको जानकारी होगी  कौशल को अवश्य रूप में भरे, यदि आपको ई बुक लिखना आता है, कोई निबंध लिखना आता है या आपको वेब डिज़ाइन आती है, अच्छे Animated video बनाना आता है, translation आता है तो आप Fiver से अच्छी कमाई कर सकते हैं।    


6. Social Media -  आजकल हर कंपनी अपनी मार्किट को बनाये रखने के लिए Social Media का इस्तेमाल करते हैं। कम्पनी अपनी  ब्रांड को उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिए Social media जैसे Facebook, instgram, Twitter व् Snapchat का इस्तेमाल करते हैं। सोशल मीडिया से वही लोग कमाई कर सकते हैं जो इन पर हमेसा एक्टिव रहते हैं। सोशल मीडिया में एडमिन अपने हजारों संगठन का निर्माण करता है, चूँकि हजारों लाखों संगठनों का निर्माण आसान नहीं होता इसलिए अपनी ब्रांड को लोगो तक पहुंचाने के लिए बड़ी कंपनियां ऐसे संगठन वाले एक्टिव सोशल मीडिया एडमिन की तलाश में रहते हैं, अतः एडमिन द्वारा उन संगठन को Digital Marketer तथा कंपनी को बड़ी रकम में बेच देता है। Social Media पर हजारों Users महीनों के 25000/- रूपए से 35000/- रूपए  कमाई  रहे हैं।


               मेरे प्यारे Visitors आप पूछ रहे थे कि how to Make Money in India? मुझे आशा है आपको इन सवाल का  जवाब मिल गया होगा। इसी प्रकार के महत्व पूर्ण जानकारी पाने के लिए हमें फॉलो करना न भूलें।