सौर सुजला योजना छत्तीसगढ़ / Saur Sujala Yojana Chhattisgarh Registration - Morsarkar.in

सरकारी योजना की जानकारी

Sunday 31 January 2021

सौर सुजला योजना छत्तीसगढ़ / Saur Sujala Yojana Chhattisgarh Registration





Saur sujala yojana application | sujla yojana cg | Sujala yojana online | Chhattisgarh Yojana | Solar pump| pm kusum |


सौर सुजला योजना छत्तीसगढ़ क्या है ?


सौर सुजला योजना छत्तीसगढ़ के किसानो को बहुत ही कम लागत में Solar pump करने के लिए बनाई गई महत्वपूर्ण योजना है। इससे पहले केंद्र सरकार ने कुसुम योजना के द्वारा किसानो को कृषि के साधन उपलब्ध कराये जाते थे, लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार ने इस योजना का नाम परिवर्तन कर सौर सुजला योजना कर दिया है, नाम बदलने के साथ ही इनके आवेदन करने व लाभ लेने के प्रक्रिया में भी परिवर्तन हो गए है। सौर सुजला योजना के बारे में आगे हम पूरी जानकारी आपको देने वाले हैं।

सौर सुजला योजना के उद्देश्य


वैसे तो इस योजना का प्रारम्भ ही किसानो के लिए किया गया है परन्तु इनके महत्वपूर्ण उद्देश्य भी निचे दिए गए है -

  1. Saur sujala yojana  के तहत कम लागत में Solar pump प्रदान कर किसान को शसक्त बनाना।

  2. खेती व ग्रामीण विकास को मजबूत बनाना।

  3. जिन क्षेत्रों में बिजली नहीं पहुंची है उस क्षेत्र में सोलर पैनल के माध्यम से बिजली पहुंचाना।

  4. किसान की लागत कम कर मुनाफा पहुंचाना।


कौशल्या मातृत्व योजना का लाभ कैसे लें ?

Solar pump Amount

सुजला योजना से मिलने वाले लाभ


Saur sujala yojana अंतर्गत लघु एवं सीमांत किसानों को सिंचाई के लिए बहुत ही कम लागत में सोलर पम्प वितरित करती है।




सोलर पम्प (solar pump)


इस योजना के अंतर्गत किसानों को दो प्रकार के सोलर पम्प वितरित किये जायेंगे



  1. लघु किसान के लिए 3 hp क्षमता का सोलर पम्प।

  2. सीमांत किसानों को 5 hp क्षमता वाले सोलर पम्प।


रियायत दर



छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सुजला योजना के तहत 3 hp क्षमता वाले सोलर पम्प की किमत मात्र 7000 से 18000 रुपये है, जबकि बाज़ार में 3 hp क्षमता वाले Solar pump की कीमत 3 लाख पचास हजार रुपये है।

इस योजना के तहत 5 hp क्षमता वाले Solar pump की कीमत 10000 हजार से लेकर 20000 रुपये मात्र है। जबकि बाजार में 5hp क्षमता वाले सोलर पम्प की कीमत लगभग 4 लाख पचास हजार रुपये है।


Solar Pump Application

 Saur sujala Yojana में आवेदन कैसे करें ?


Saur sujala yojana  का लाभ लेने के लिए कोई भी किसान नजदीकी ब्लॉक कार्यालय या कृषि विभाग के कार्यालय में जमा कर सकता है। तथा इसका आवेदन फॉर्म भी इन कार्यालयों में उपलब्ध हैं। लाभ प्राप्त करने के लिए फॉर्म को सही तरीके से भरकर एवं जरूरी आवश्यक दस्तावेज के साथ कृषि विभाग के कार्यालय में जमा करें।


Saur sujala Yojana में लाभार्थियों का चयन


छत्तीसगढ़ सरकार के इस Solar pump योजना में आवेदन किये हुए लाभार्थियों का चयन कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा किया जाता है। विभाग एजेंसी द्वारा जांच कर योग्य एवं पात्र व्यक्ति को सब्सिडी के तहत सोलर पम्प अनुदान दिया जाता है।


लाभ लेने के लिए दस्तावेज


सोलर पम्प को Saur sujala yojana के तहत अनुदान में लेने के लिए जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।



  1. निवास पते के लिए आधार कार्ड।

  2. बैंक पास बुक।

  3. भूस्वामी का प्रमाण पत्र।

  4. मोबाइल नम्बर।



Saur sujala Yojana पात्र/अपात्र लाभार्थी 


योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदन में पात्र एवं अपात्र लाभार्थियों का चयन कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा किया जाता है, फिर भी सौर सुजला योजना का लाभ लेने के लिए निम्न शर्तें जरूरी है -



  1. किसान छत्तीसगढ़ का निवासी हो ।

  2. किसान के पास 2.5 एकड़ से ज्यादा जमीन नही होना चाहिए।

  3. लाभ लेने के लिए लघु किसान का होना जरूरी है।


अधिक जानकारी के लिए संपर्क कैसे करे?



Saur sujala yojana  के बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नम्बर से संपर्क किया जा सकता है


चैयरमैन - श्री मिथिलेश श्वरणाकार छत्तीसगढ़ कृषि विभाग

सी ई ओ - श्री आलोक कटियार छत्तीसगढ़ कृषि विभाग


श्री DG चौखंडे - मो. न. 8370008630 (controler)

श्री अनिल कापरे - मो. न. 9425562821 ( assistant)

No comments:

Post a Comment